इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर शनिवार को देर शाम सैफई में विशेष कार्यक्रम एक शाम नेताजी के नाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेताजी के संघर्ष, व्यक्तित्व और जनसेवा के सिद्धांतों को याद करते हुए भावनात्मक माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रसिद्ध साबरी ब्रदर्स ने नेताजी से जुड़े गीतों और सूफी कलामों की प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सुनकर सभा में मौजूद लोग भावुक हो उठे। उनकी सुरमयी प्रस्तुति ने कार्यक्रम को भक्ति और सम्मान की अनुभूति से भर दिया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, विधायक आशू मलिक, स्थानीय जनप्रति...