इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- शहर में सक्रिय टप्पेबाजों ने सोमवार दोपहर महिला को बातों में फंसा लिया। एक लाख रुपये का लालच देकर कान के कुंडल उतरवाने के बाद चले गए। ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़िता थाने पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास रहने वाली ममता बाजार करने गई थीं। बाजार से लौटते समय शांति कॉलोनी के पास ममता को दो लोग मिले, महिला से आईटीआई चौराहा जाने का रास्ता पूछने लगे। दोनों व्यक्तियों ने महिला को बातों में उलझाकर थोड़ी देर बाद रुपये दिखाए। महिला के कान के कुंडल के बदले एक लाख रुपये में देने की बात कही। महिला ने अपने कुंडल उतारकर दोनों को दे दिए और उनसे एक थैला ले लिया। उसके बाद दोनों व्यक्ति वहां से चले गए। घर पहुंचने पर महिला ने जब थैला खोला तो उसमें कागज के टुकड़े निकले, तब उ...