इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- कस्बा बकेवर में नई पानी की टंकी बनने के बाद भी कई मुहल्लों में पेयजल आपूर्ति बाधित है। पिछले करीब एक महीने से कस्बे के भरथना रोड के कई मोहल्लों के लोग परेशान है। यहां पानी की आपूर्ति नहीं हो रही जबकि संबंधित ठेकेदार व नगर पंचायत प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। इस कारण लोगों में आक्रोश है। लोग या तो किसी दूसरे की समर से पानी लेकर भर रहे हैं अथवा आसपास लगे हैंडपंप वगैरा से पानी भरकर घर ले जाकर किसी तरह गुजर कर रहे हैं। केवल कुछ जगहों पर नगर पंचायत पानी का टैंकर खड़ा कर रही है। कस्बा में जल निगम विभाग ने पानी की एक बड़ी टँकी बनवाई है।जिसकी पाइप लाइन गलियों में डालने का काम पूरा गया। लेकिन पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इसके पीछे जलनिगम पीडब्ल्यूडी विभाग को दोषी ठहरा रहा है। दरअसल पीडब्ल्यूडी ने बकेवर- लखना- भ...