इटावा औरैया, अक्टूबर 27 -- इटावा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर धूमधाम से मनाएगी। रन फोर यूनिटी के साथ ही कई कार्यक्रम किए जाएंगे, जो 31 अक्टूबर से शुरु होकर करीब एक महीने 26 नवम्बर तक चलेगे। इसकी तैयारी कर ली गई है। इसके बारे में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एकता और अंखडता का संदेश बूथ स्तर तक पहुंचाया जाएगा। सदर विधायक ने कहा कि जब देश आज़ादी की दहलीज़ पर था, तब भारत को तोड़ने की साजिशें रची जा रही थीं लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी इच्छा शक्ति और दृढ़ नेतृत्व से 563 रियासतों का एकीकरण किया। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आगे बढ़ रहा है। उन्...