इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- गुरुवार दोपहर कस्बा भरथना में एक खतरनाक लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में एक बाइक पर आधा दर्जन युवक बैठे हुए तेज रफ्तार से भरथना-बिधूना मार्ग पर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक मोना चौराहा की ओर से शोर-शराबा करते हुए आए और बिना हेलमेट व सुरक्षा के गिरधारीपुरा की ओर निकल गए। दान सहाय मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे बाइक सवार कैद हो गए। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...