इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में मांगलिक धुनों के बीच 122 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ लिया। इनमें से 121 जोड़ों ने फेरे लिए और 1 मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया। कृषि इंजीनियरिंग कालेज के परिसर में यह समारोह आयोजित किया गया। यहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने वर वधू को आर्शीवाद दिया। वर वधू के परिजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सभी वर, बधुओं को आशीर्वाद देेते हुए कहा कि कन्याओं की शादी कराना पुण्य का काम है। जरुरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी कराने के लिए ही सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की योजना चलाई है। उन्होने कहा कि सभी जोड़े सलामत रहे, सभी का जीवन सुखमय हो यही कामना है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब, निर्धन, परिवारों की पुत्रियों की शादी क...