इटावा औरैया, अक्टूबर 27 -- इटावा, संवाददाता।लेपर्ड सफारी के क्राल से शनिवार को बाहर निकल गया लेपर्ड कार्तिक वापस अपने क्राल में पहुंच गया है।इससे सफारी प्रशासन ने राहत की सांस ली है। शनिवार को क्राल से निकलने के बाद रविवार की सुबह करीब 7 बजे ही लेपर्ड कार्तिक फिर वापस अपने स्थान पर पहुंच गया है। वहां सफारी प्रशासन ने इसके लिए भोजन रखा हुआ था, कार्तिक ने सुबह ही भोजन भी किया। इस बीच सफारी के कर्मचारियों ने लगातार लेपर्ड कार्तिक पर नजर बनाए रखी। इटावा सफारी पार्क में बहराइच से रेस्क्यू करके लाया गया 13 साल का लेपर्ड कार्तिक शनिवार को क्राल से बाहर आ गया था और लैपर्ड सफारी के खुले क्षेत्र में पहुंच गया था। इटावा सफारी पार्क में पर्यटकों के लिए खुले में छोड़े जाने के लिए तेंदुओं की रिहर्सल चल रहा था। इसी में कार्तिक को एनिमल हाउस के पहले गेट ...