इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- भोगनीपुर नहर के टूटने के बाद एक दिन के लिए पानी छोडा गया जिससे किसानों ने अपने खेतों की सिंचाई की। तो वहीं अधिकारियों ने महज एक दिन के लिए पानी छोडे जाने की बात कही। देर शाम तक नहर पुनः टूट जाएगी। अब पानी पांच दिन बाद आने की बात कही।इस समय किसानों के खेतों में सिंचाई का काम ब्यापक पैमाने पर चल रहा है। ग्राम करौंधी निवासी किसान अरुण यादव कहते हैं कि किसानों को इस समय गैंहू,बेझर,सरसों,आलू के लिए पानी की आवश्यकता बनी हुई है। कुछ दिनों के लिए सिल्ट की सफाई की बाद पानी छोडा गया लेकिन उसके बाद तीन दिन से पानी कम हो गया था लेकिन बुधवार की रात अचानक पानी बढा इसके बाद हम लोगों ने रजवाह से सिंचाई करनी शुरु की तो पानी कम होने लगा। इसी तरह ग्राम ईकरी निवासी देवेन्द्र त्रिपाठी गपोचे ने कहा कि नहर में पानी आने पर किसानों ने त...