इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- भरथना कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के सुबह करीब चार बजे टोचन कर रहे दो डंपरों में पीछे से आ रहे एक अन्य डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टोचन कर रहे डंपर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य ड्राइवर दो क्लीनर समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही यूपीडा व पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मैनपुरी थाना बेवर कुसमरा के गांव एमालपुर के रहने वाले 32 वर्षीय रविश कुमार पुत्र रामगोपाल ने बताया कि वह एक अन्य खराब डंपर की टोचन कर दो डंपरों के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर आगरा की ओर जा रहे थे। सुबह करीब चार बजे जैसे ही एक्सप्रेस-वे के किलो मीटर 284 के निकट पहुंचे, इसी बीच डंपर की टूचिन ढीली हो गई थी। दोनों डंपरों में सवार अखिल...