इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौबिया के गांव कांकरपुरा के पास बुधवार रात दिल्ली से बिहार जा रही एक कार को पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर कई बार पलट गई। हादसे में कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे यूपीडा सुरक्षा कर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। दिल्ली के विजय पार्क गली नंबर 20 निवासी अनवर पुत्र अशरफ अली कार चला रहे थे। कार में उनके साथ शबनम पत्नी मोहम्मद रफीक, सना पुत्री गुलजार खान निवासी लोनी गाजियाबाद और सुहेल तोमर पुत्र ताहिर तोमर निवासी बड़ौत बागपत सवार थे। चारों लोग दिल्ली से बिहार जा रहे थे। जैसे ही कार कांकरपुरा के पास पहुंची, पीछे से रफ्तार के साथ आ रहे एक डंपर ने तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि का...