इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 109 के पास मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पलट गया। ट्रक राजस्थान के अलवर से प्याज लोड कर गुवाहटी जा रहा था। हादसे में चालक जावेद पुत्र वाहिद खान और उसका भाई शाहनवाज निवासी लपाड़ा थाना सिरजा अलवर घायल हो गए। सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...