इटावा औरैया, मई 27 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौबिया में दुढहा गांव के पास रविवार रात ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नीचे गिर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम बचाव कार्य में जुट गई। अलीगढ़ अकराबाद थाना बिनोली गांव के रहने वाले गजेंद्र पुत्र अनोखेलाल बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से होते हुए घर ट्रक लेकर घर लौट रहा था। दुढहा गांव के पास ट्रक एक्सप्रेस से नीचे जाकर गिरा, जिससे ट्रक ड्राइवर उसी में अंदर फंस गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा की टीम ने दो क्रेन से ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर बाहर निकाला और एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक मालिक चरण सिंह के पुत्र मुनेंद्र सिंह निवासी बुद्ध विहार कॉलोनी बाईपास थाना बन्ना देवी अलीगढ़ ...