मथुरा, अक्टूबर 28 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के एक डीसीएम आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि दो को मामूली चोट आई है। ये लोग डीसीएम के केबिन में बैठे थे। केबिन काटकर इन्हें बाहर निकाला गया। डीसीएम पशुओं को लेकर मथुरा से बलिया जा रही थी। मथुरा के थाना कोसीकलां निवासी डीसीएम चालक साईन 60 बछड़े लेकर बलिया के लिए निकला था। उसके साथ शाहिद निवासी मथुरा, राम आसरे निवासी मुंगीसापुर कानपुर देहात, रविंद्र यादव निवासी सुखपुरा बलिया, धनंजय निवासी गाजीपुर, वीरेंद्र यादव निवासी कप्तानगंज आजमगढ़ और वीरेंद्र यादव निवासी शुक्लपुर अंबेडकरनगर भी थे। पुलिस के मुताबिक दींग गांव के पास डीसीएम डंपर से जा टकराई। इससे डीसीएम का अगला हिस्सा डंपर में धंस गया। आसपास के खेतों में क...