इटावा औरैया, अगस्त 28 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार शाम करीब चार बजे भाऊपुरा के पास अचानक चलती कार का टायर फट जाने से कार पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम और पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार में चिन्नौर निवासी सोनू शर्मा, मोहम्मद हासिब, दीपू और मनीष शर्मा अपनी कार से सीकर, राजस्थान जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार भाऊपुरा के पास पहुंची, अचानक उसका टायर फट गया। तेज रफ्तार होने की वजह से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। जोरदार धमाके और कार पलटने की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और यूपीडा सुरक्षा टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही यूपीडा टीम और कुदरैल एक्सप्रेसवे चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने घायलों को कार से बाहर...