इटावा औरैया, सितम्बर 2 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह गुजरात से बिहार जा रही एक कार ओवरटेक करते हुए आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंस गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पति-पत्नी, उनके दो बच्चे और कार ड्राइवर समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से पति और ड्राइवर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा टीम ने सभी घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उनका इलाज जारी है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे दींग रमपुरा गांव के पास एक्सप्रेसवे पर कार लखनऊ की ओर जा रही थी। इस दौरान कार के ड्राइवर ने एक जेसीबी मशीन लदे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से कार सीधा ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर ...