इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- बिधूना मार्ग स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे सोमवार शाम एक वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। औरैया के थाना कुदरकोट क्षेत्र के नगला कमले बैबाह निवासी 76 वर्षीय अहिवरन सिंह सोमवार दोपहर तीन बजे पैदल भरथना के लिए घर से निकले थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे राहगीरों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे उनका शव पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। मृतक अहिवरन अविवाहित थे और अपने भतीजों श्रीकृष्ण तथा रणवीर के साथ रहते थे। परिजन आवश्यक काम से भरथना आने की बात कह रहे थे। परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हुई। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बता...