इटावा औरैया, जनवरी 12 -- जिला पुरुष अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार को एक्सपायरी डेट के जीवन रक्षक इंजेक्शन मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमएस ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे। सीएमओ के निर्देश पर सोमवार को जांच टीम में एक और वरिष्ठ परामर्शदाता को शामिल किया गया है अब तीन सदस्यीय टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी । अस्पताल की इमरजेंसी में एक्सपायरी डेट के जीवन रक्षक इंजेक्शन मिलनें के मामले में शनिवार सीएमएस डा. परितोष शुक्ला ने दो सदस्यीय टीम बनाई थी। इस टीम में बाल रोग विशेषज्ञ डा. शादाव आलम व दवा स्टोर प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट यतेंद्र कुमार को शामिल किया गया था। जांच के लिए जो टीम गठित की गई थी उसे पर सवाल उठ रहे थे। इसके बाद सीएमओ डा. बीके सिंह ने टीम में अस्पताल के ही एक वर...