इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- पीसीएस प्री परीक्षा एआई की निगरानी के बीच कराई गई। सीसीटीवी से भी निगरानी हुई और अधिकारियों ने भी लगातार निरीक्षण किया। इस परीक्षा में 9336 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 3413 ही परीक्षा देने पहुंचे। बाकी 5923 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सभी अभ्यर्थियों को दो प्रश्न पत्र देने थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी और उनकी निगरानी में परीक्षा कराई गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और उन्हें व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। रविवार को पीसीएस प्री परीक्षा का पहला प्रश्नपत्र सुबह 9:30 बजे शुरू कराया गया जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरु कराई गई। सभी परी...