इटावा औरैया, जून 6 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गांव बिरारी के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, हादसे में बाइक सवार छात्र और उसका साथी घायल हो गया। छात्र के सिर में गंभीर चोट लगने पर तेजी से खून बह रहा था। राहगीर घायलों को अस्पताल भेजने के लिए 108 पर फोन करते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस अपनी गाड़ी से दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बसरेहर के गांव खड़कोली में रहने वाले हीरालाल का 19 वर्षीय बेटा अभिषेक 27 मई को घर से ननिहाल बरौली गया था, वहीं रुककर परीक्षा दे रहा था। शुक्रवार को 23 वर्षीय दोस्त रतन पुत्र रामनरेश निवासी गांव बरौली के साथ बाइक से वापस लौट रहा था। तभी हाईवे पर बिरारी गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवा...