इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- श्री पीतांबरेश्वर सरकार धाम विठ्ठल आश्रम (टिक्सी मंदिर के सामने) अंतर्राष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा की ओर से पंचस्नान संस्कार एवं पट्टाभिषेक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण और पंचस्नान विधि के साथ श्री श्री 1008 ऋषिका शिव साधिका जी महाराज को महामंडलेश्वर की उपाधि श्री श्री 1008 ऋषिवर अभिषेक दास जी महाराज को महामंडलेश्वर की उपाधि, श्री श्री 1008 ऋषिवर वेदपाल दास जी महाराज को मंडलेश्वर पद से औरैया से आचार्य अंकित दास को धर्माचार्य के पद से विधिवत् पट्टाभिषेक संस्कार द्वारा विभूषित किया गया। अध्यक्षता जगद्गुरु सच्चिदानंदाचार्य बाल प्रभु जी महाराज (संस्थापक) अंतर्राष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा) ने की। उन्होंने कहा यह पंचस्नान केवल जल से नहीं, बल्कि साधना, संयम और सेवा के भाव से आत्मा का स्नान है। श्री श्री 1008 म...