इटावा औरैया, मई 6 -- थानाध्यक्ष मंसूर अहमद के हमराह बबलू अली खान को भी एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया गया है। सिपाही को थानाध्यक्ष का बहुत खास माना जाता था। आईजी जोगिंदर सिंह ने कहा सिपाही को सस्पेंड कर जांच की जा रही है। ऊसराहार थाने में थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने अपनी तैनाती के दौरान कुछ खास लोगों को हमराह बना रखा था। उनमें सिपाही बबलू अली खान भी थानाध्यक्ष के खास हमराह में था। रविवार को आईजी जोगिंदर सिंह थानाध्यक्ष की जांच करने थाने पहुंचे, उन्होंने थानाध्यक्ष के साथ कौन-कौन रहता था कौन खास था इसकी जांच भी की है। पूरे प्रकरण में पहले थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया गया था, लेकिन जांच के दौरान आईजी को बबलू अली की भूमिका भी सही नहीं मिली। थानाध्यक्ष से लोगों की मदद कराने और मामले निपटाने में भी बबलू अली की महत्वपूर्ण भूमिका पाई गाई। आईजी ने बताया बब...