इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- कौमी एकता की प्रतीक दरगाह वारसी में परम्परागत 101वें सालाना चार दिवसीय उर्स की तैयारी पूरी हो गयी है। देश-भर से जायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। यह कार्यक्रम 12 नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलेगा। यह जानकारी दरगाह हजरत सैयद अबुल हसन शाह वारसी के ऑनरेरी सेक्रेटरी हसनैन वारिस वारसी ने देते हुए बताया कि उर्स की अध्यक्षता सैयद साद महमूद वारसी सद्दू मियां मैनेजर आस्ताना आलिया देवा शरीफ बाराबंकी करेंगे, मुख्य अतिथि सैयद साकिब मुईनी चिश्ती खादिम दरगाह अजमेर शरीफ और विशिष्ट अतिथि आई. एम. कुद्दूसी पूर्व गवर्नर झारखंड / पूर्व मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट प्रयागराज होंगे। उर्स शरीफ का शुभारम्भ 12 नवम्बर दिन बुधवार को सुबह बाद नमाज़ फज्र कुरान ख्वानी के साथ होगा। हजरत मज़हर अली शाह वारसी का सुबह 11:47 पर कुल होगा। बाद नमाज ज...