इटावा औरैया, जून 24 -- बारिश के बाद जहां एक और तापमान में कुछ गिरावट आई है तो वही उमस बढ़ गई है। ऐसे में लोग त्वचा रोग से ग्रसित हो रहे हैं। वायरल फीवर भी पीछा नहीं छोड़ रहा है और सांस के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। हालां कि डायरिया के मरीजों की संख्या पहले की अपेक्षा कुछ कम हैं। बीमारियों के बढ़ने से सरकारी अस्पताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राइवेट अस्पतालों में इस समय मरीजों की भरमार है। डॉक्टरों द्वारा मरीजों को इलाज के साथ साथ बीमारियों से बचाव की सलाह भी दी जा रही है। सोमवार को जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी सुबह 8 बजे खुलने के बाद से ही पर्चा काउंटर पर मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी थी।दोपहर 1:30 बजे तक 1340 नए मरीजों ने अपना पर्चा बनवाया जबकि 300 से ज्याद पुराने मरीज भी इलाज के लिए आए थे । अस्पताल में सबसे अधिक भीड़ जनरल फिजिशियन...