इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में दिव्यांगों को उनकी जरुरत के उपकरण वितरित किए गए। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने दिव्यांगों को यह उपकरण दिए। विकास भवन में आयोजित उपकरण वितरण कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है और उन्हें उन योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग पेंशन पहले 500 रुपए मिलती थी, हमारी सरकार ने इस पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपए प्रति माह कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण के लिए 8000 रुपए की सीमा निर्धारित की गई थी। इसको बढ़कर 15000 रुपए कर दिया है। इसके साथ ही पढ़ने वाले ...