इटावा औरैया, जनवरी 15 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नगला बाबा गांव में उधार दिए गए रुपये मांगना एक दंपति को भारी पड़ गया। रुपये वापस मांगने पर पिता और उसके पुत्रों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से दंपति पर हमला कर दिया। इस हमले में अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं झगड़ा करने से मना करने पर गांव की एक अन्य महिला को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना का ईंट-पत्थर चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गांव नगला बाबा निवासी पुष्पा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पति चंद्रभान ने गांव के ही आशीष को कुछ समय पहले मकान का लेंटर डलवाने के लिए 50 हजार रुपये उधार दिए थे। काफी समय बीत जा...