इटावा औरैया, मई 1 -- भरथना कस्बा के मोहल्ला मंडी रोड स्थित ल्यूसेंट स्कूल वाली गली के पास उधारी वापस मांगने पर आठ लोगों ने ढाबा संचालक को पीटकर घायल कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल भिजवाकर छानबीन में जुट गई है। मोहल्ला मंडी रोड में रहने वाले धर्मेंद्र ने बताया तीन लोगों पर उसके पांच हजार रुपये की उधारी है। उधारी मांगने पर तीनों उससे खिसियाए हुए थे। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे गिरधारीपुरा स्थित श्री कृष्ण वाटिका निमंत्रण खाकर लौट रहा था। तभी तीनों अपने पांच साथियों के साथ आए और अकेला देख लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर भाग गए। आरोप है कि मोबाइल व एक सोने की अंगूठी भी छीन ले गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...