इटावा औरैया, मई 15 -- कस्वा के मोहल्ला छोला मंदिर रोड निवासी ब्रजेश कुमार औरैया के थाना अछल्दा के टडैया इटैली के रहने वाले हैं। उन्होंने एटा के नगर कोतवाली की पटियाली चौकी पीपल अड्डा निवासी प्रतिभा यादव, कश्यप यादव और रूबी के खिलाफ कोर्ट से मुकदमा दर्ज कराया है। ब्रजेश कुमार ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया तीनों ने उनसे कुल 19 लाख नब्बे हजार रुपये उधार लिए थे। जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो 17 नवंबर 2024 को आरोपी उनके अस्पताल में घुस आए और वहां तोड़फोड़ की। अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट की गई और उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी गई। पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...