इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को भरथना कस्बे में आयोजित की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष चौहान अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कस्बे पहुंचे, जहां जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी ब्रजेश पोरवाल के आवास पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। बैठक में उद्योग मंच जिलाध्यक्ष मेजर पांडे, जिला महामंत्री रमेश यादव, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक दीक्षित, वीना चौहान, जिला मंत्री इश्तियाक कुरैशी, महिला जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा, तथा भरथना अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल रज्जन उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि संगठन का उद्देश्य व्यापारियों को निष्पक्ष और सुरक्षित व्यापार वा...