इटावा औरैया, मई 16 -- जिले की औद्योगिक इकाइयों को 24 घंटे निर्वाद्ध बिजली आपूर्ति के संबंध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड को ज्ञापन देकर मांग उठायी। सौंपकर उक्त समस्या के निदान की मांग की है। जसवंतनगर तहसील क्षेत्र में कई औद्योगिक इकाई जिसमें धान मिल तथा कोल्ड स्टोरेज स्थापित हैं। उनको 24 घंटे निर्वाद्ध बिजली आपूर्ति उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जबकि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश दिए हैं। जसवंतनगर क्षेत्र में पावर ब्रेकडाउन एवं जसवंतनगर के कोल्ड 2 फीडर से ग्रामीण व अन्य कनैक्शन कर देने के कारण बिजली उपलब्धता 18 घंटे से भी कम रह जाती है। इस समस्या को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि पहले भी यह शिकायत क...