इटावा औरैया, मई 3 -- शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन, परिश्रम और समर्पण की पहचान बने प्रकाश इंटर कॉलेज एक बार फिर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया। इस कॉलेज में हाईस्कूल की साक्षी ने 84 फीसद अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, साथी ने 78 फीसद अंक पाकर द्वितीय था लकी ने 73 फीसद अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया, इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में रिषभ ने 92 फीसद अंक पाकर प्रथम, विकास पाल 86 फीसद अंक पाकर द्वितीय तथा समर कुमार ने 84 फीसद अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट कला वर्ग में गीतांजलि ने 85 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, शिवानी ने 80 फीसद अंक पाकर द्वितीय तथा मोहिनी यादव ने 77 फीसद अंक पाकर अपनी प्रति...