इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- इटावा। संवाददाता चार दिनों का छठ महापर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी मंगलवार को पूर्ण हुआ। नहाय खाय, खरना, सायं अर्घ्य से सूर्योदय अर्घ्य देकर व्रतियों ने छठ व्रत पूर्ण किया। इटावा में यमुना काली घाट पर कवयित्री व व्रती ऋचा राय ने सायंकालीन एवं प्रातः अर्घ्य प्रदान किया। उन्होंने बताया कि सायं कालीन अर्घ्य के बाद ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान कर नए फल और ठेकुआ को बांस के सूप और दौरे में सजाकर व्रती घाट पर पहुंचते है। जहां छठी मैया की वेदी पर कलश में दीप प्रज्वलित कर पूजन किया जाता है। सूप में अर्घ्य की सामग्री सजा व्रती सूप हाथों में लिए पानी में खड़े होकर सूर्य देव से उदित होने की प्रार्थना करते हैं। सूर्य उदय के बाद सभी श्रद्धालु परिवारीजन महिला पुरुष, बच्चे व्रती को जल से अर्घ्य दिलाते हैं। हवन के बाद घाट...