इटावा औरैया, जनवरी 15 -- बेटी को बाइक से ससुराल छोड़ने जा रहे पिता की ई-रिक्शा की टक्कर से मौत हो गई। इस हादसे से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर भी कई सवाल खड़े कर गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बकेवर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी 50 वर्षीय छोटे लाल पुत्र प्रीतम सिंह अपनी बेटी कविता को बाइक से उसके ससुराल हरिहरपुर गांव छोड़ने जा रहे थे। जब वे फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के लाखापुर कटरा के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई और पिता-बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायल छोटे लाल और उनकी बेटी कविता को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथम...