इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- स्टेमी केयर नेटवर्क के तहत जिला पुरुष अस्पताल में हृदय रोग से पीड़ित एक मरीज को 40 हजार रुपए कीमत का नि:शुल्क इंजेक्शन लगाकर एक बड़ी राहत दी गई। जिससे मरीज की जान बच गई और बाद में मरीज को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर भी किया गया। अस्पताल की इमरजेंसी में हृदय रोगियों के लिए स्टेमी केयर के तहत दो बेड भी अलग से आरक्षित किए गए हैं। सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से कार्डियोलॉजिस्ट नहीं है जिसके कारण हृदय रोगियों का सही से इलाज नहीं हो पाता है और रेफर होने के कारण कई मरीजों की मौत भी हो जाती है। हार्ट अटैक के मरीजों को तत्काल इलाज मिले इसके लिए सरकार ने स्टेमी केयर नेटवर्क कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। ग्रुप में मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट के साथ अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों को भी जोड़ा गया है। ...