इटावा औरैया, जून 24 -- इटावा नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने सोमवार को चार्ज संभाला। गोरखपुर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर कार्य कर रहे हैं संतोष कुमार मिश्रा को इटावा नगर पालिका का नया अधिशासी अधिकारी बनाया गया है। बता दें कि इससे पहले अधिशासी अधिकारी के रूप में तैनात विनय कुमार मणि त्रिपाठी का बदायूं स्थानांतरण किया गया है। इसके बाद सोमवार को नए ईओ ने आकर कामकाज संभाल लिया उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में जल भराव एक बड़ी व प्रमुख समस्या है इसके निस्तारण के लिए नगर पालिका शत प्रतिशत कार्य करेगी। इसके अलावा विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए गृहकर, जलकर, आराजी किराया आदि की वसूली पर जोर दिया जाएगा। सभी पटलों का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को टीम भावना से काम करने के लिए प्रेरित करेंगे उन्होंने प्रभार...