इटावा औरैया, जनवरी 10 -- इस्लामिया इण्टर कॉलेज के छात्र बख्तियार का चयन राष्ट्रीय विद्यालई क्रिकेट टीम में हो गया है। इस उपलब्धि से कालेज में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस्लामिया कालेज के होनहार छात्र बख्तियार चौदह वर्ष से कम स्कूली बालकों की टीम के साथ आगामी 19 से 24 जनवरी तक सीकर राजस्थान में होने वाली राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में सहभागिता करेंगे। कॉलेज के प्रबंधक मुहम्मद अल्ताफ, प्रधानाचार्य गुफरान अहमद ने बख्तियार को बधाई दी है। गौरतलब बात यह है कि इस टीम में अधिकांश छात्र स्पोर्ट्स कॉलेज अथवा हॉस्टल के हैं, इसमें बख्तियार का चयन एक इण्टर कॉलेज से होना बड़ी बात है। इस्लामिया इंटर कॉलेज ने हॉकी के क्षेत्र में अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में क्रीड़ा शिक्षक नाजिश इकबाल, मुहम्मद शाहिद आदि प्रमुख हैं...