इटावा औरैया, मई 27 -- डॉ.मोहम्मद ऐनुन्नईम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 18 से 25 मई तक सात दिवसीय इस्लामिक समर कैंप का आयोजन किया गया। शहर की प्राचीन शिक्षण संस्था अंजुमन हिदायतुल इस्लाम हाई स्कूल के होनहार छात्र मोहम्मद अयाज़ कक्षा 9 ने सभी प्रतियोगी छात्रों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य शाहनवाज अतहर ने बताया कि छात्र मोहम्मद अयाज को साहिबे सज्जादा हजरत अल्लामा सैयद मोहम्मद अख्तर मियां साहब क़िबला आस्ताना आलिया समदिया दारुल खैर फफूंद शरीफ के हाथों से पहले पुरस्कार के रूप में कंप्यूटर प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य शाहनवाज अतहर और स्टाफ की ओर से छात्र को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयीं। शहर के मदरसा वारसिया तालीमुल कुरान कटरा साहब खान के प्रबंधक मौलाना मुहम्मद जाहिद रजा व शहर के उलमाए इकराम आदि...