इटावा औरैया, अक्टूबर 28 -- इटावा, संवाददाता। हाइवे के किनारे वैशाली पुरम कॉलोनी में बन रहे नवनिर्मित इस्कॉन मंदिर के एक स्टोर रूम की दीवार के किनारे रखे पुराने सामान में एक 6 फीट लम्बा अजगर निकलने से भक्तों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और सुरक्षित रेस्क्यू कर अजगर को प्राकृतिक वास में छोड़ा गया। मंदिर के स्टोर में रखें पुराने सामान में अजगर कहीं से आकर कहीं से आकर छिप कर बैठ गया था तभी कमरे में कबाड़ हटा रहे मन्दिर के कर्मचारी की नजर विशाल अजगर पर पड़ी जिसके बाद वह डर के मारे कमरे के बाहर भाग निकला। अजगर की सूचना के बाद मन्दिर प्रशासन अलर्ट हुआ और सभी भक्तों को सुरक्षित किया गया। मन्दिर में मौजूद विराट रूप वराह दास ने बताया कि कमरे मे छिपे बैठे अजगर को देखकर वे और सभी भक्तगण बेहद ही डर गए थे और फिर उन्होंने वन...