इटावा औरैया, अप्रैल 14 -- नगर पंचायत इकदिल के उप-चुनाव में नामांकन के दाखिल एवं खरीद के पांचवे दिन भाजपा प्रत्याशी सरिता कठेरिया समेत दो प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।नामांकन दाखिल करने वाली दूसरी प्रत्याशी निर्दलीय पर्चा खरीदने वाली साधना दोहरे रही जिन्होंने अपना दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले 12 अप्रैल को भी वह अपना एक सेट दाखिल कर चुकी हैं। नगर पंचायत इकदिल की निर्वतमान अध्यक्ष फूलन देवी के आकस्मिक निधन के चलते नगरीय निकास की इस सीट पर कराए जा रहे उपचुनाव में नामांकन पत्रों की खरीद एवं दाखिल का कार्य 10 अप्रैल से शुरु हो गया था। अब तक तीन दलों के साथ तीन निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में सामने आ चुके हैं। इसमें सपा, भाजपा, और कांग्रेस के साथ तीन निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्रों की खरीद कर मैद...