इटावा औरैया, अप्रैल 9 -- राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगर पंचायत इकदिल के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इकदिल नगर पंचायत के अध्यक्ष का पद रिक्त है, जिसके लिए उपचुनाव कराया जाना है। इस संबंध में जिलाधिकारी अवनीश राय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा कार्यक्रम भी घोषित किया गया है। इसके अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए 2 मई को मतदान कराया जाएगा और 5 मई को मतगणना होगी। इस उपचुनाव के संबंध में जो कार्यक्रम घोषित किया गया है उसके अनुसार 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सुबह 11:00 से अपरांह 3:00 बजे से तक नामांकन पत्र लिए जा सकते हैं। 16 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 19 अप्रैल को नाम वापस लेने के इच्छुक उम्मीदवार नाम वापसी कर सकते हैं, जो सुबह 11:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक होगी। इसके बाद 21 अप्रैल...