इटावा औरैया, जुलाई 28 -- इंस्टाग्राम पर दिव्यांग युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। फ्रेंड्स कॉलोनी की रहने वाली एक दिव्यांग युवती ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके एक युवक ने शादी का झांसा देकर घर आकर दुष्कर्म किया। युवती के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सिविल लाइन थाने के अपराध निरीक्षक राजा दुबे ने बताया इस मामले की रिपोर्ट 14 मई को लिखी गई थी। जांच उनके पास थी। आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रहे थे। सोमवार को नुमाइश चौराहा के पास से आरोपी झांसी के थाना तोड़ी फतेहपुर में ककवारा निवासी आनंद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...