इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- अब खिलाड़ियों को इंडोर स्टेडियम में खेलने का अवसर भी मिलेगा। इसके लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है जो शहर में ही बनाया जाएगा। इसका भूमि पूजन भी हो गया है। राजकीय इंटर कॉलेज में मिनी इडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही निर्माण कार्य की शुरुआत भी हो गई है। प्रोजेक्ट अलंकार योजना में राजकीय इंटर कॉलेज का चयन मिनी इंडोर स्टेडियम के लिए किया गया है। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने भूमि पूजन करके इस स्टेडियम के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों और युवाओं का विशेष ध्यान रख रही है और उनके लिए खेलकूद की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के तहत मिनी इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। छात्रों और युवाओं को खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करन...