इटावा औरैया, मई 11 -- सर्दियों के मौसम में कई तरह की विदेशी चिड़ियां भरेह पचनद क्षेत्र में आ जाती है और कलरव करती रहती है।पूरी सर्दी यह चिडियां इस क्षेत्र में निवास करती हैं और जब गर्मी आती है तो अपने देश के लिए रवाना होने लगती हैं। अच्छी खबर यह है कि इस साल साइबेरिया की इंडियन स्कीमर चिड़िया जो इस क्षेत्र में आई है, उसने 47 घोंसले रखे हैं। अब इन घोंसलों की देखरेख चम्बल सेंचुरी विभाग की टीम कर रही है। इस संबंध में बताया गया है चीन, कम्बोड़िया, श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल, थाईलैंड सहित कई देशों से विभिन्न प्रकार के पक्षी हर साल सर्दी के मौसम की शुरुआत होते ही नवम्बर के महीने में इस क्षेत्र में आने लगते हैं और फिर यहीं डेरा जमा लेते है। उस समय इनको देखने के लिए पर्यटक भी आते हैं। इसके साथ ही जो श्रद्धालु भारेश्वर मंदिर के दर्शन करने आते हैं वह...