इटावा औरैया, जनवरी 19 -- इटावा जिला आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2026 का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय अतिराजपुर सैफई से दो बच्चियों को प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सुरेश सिंह, देवी सिंह, संतोष को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी 5 से 7 फरबरी को लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। सनातन धर्म इंटर कालेज में हुई इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रेसीडेट डा. कंवल किशोर, जनरल सेक्रेटरी स्वीटी मथुरिया व चीफ ट्रेजरार अमन पाल ने किया। जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड रवीन्द्र सिंह यादव, अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिए...