इटावा औरैया, अप्रैल 6 -- आर्थिक तंगी से परेशान होकर युवक ने जहर खा लिया। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शहर कोतवाली क्षेत्र के अकालगंज मोहल्ले के रहने वाले 26 वर्षीय संजय बाबू कठेरिया पुत्र लालता प्रसाद शनिवार दोपहर करीब दो बजे उसने घर पर सल्फास का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ जाने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी आरती देवी ने बताया कि संजय शिवम टाकीज के पास अंडे की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर आए दिन घर में कलह होती थी। पिछले क...