इटावा औरैया, अप्रैल 18 -- डीएफसीसीआईएल रेलवे लाइन पर सिग्नल की केबल काटने के मामले में आरपीएफ ने जांच पड़ताल के बाद जहां जेसीबी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। वहीं मशीन को भी जब्त किया है। रेलवे कोर्ट में पेश करने के बाद ड्राइवर को जेल भेजा गया है। सिग्नल केबल कटने से 11 मालगाड़ियां भी प्रभावित हुई थीं। केबल कटने के बाद से आरपीएफ ड्राइवर और जेसीबी की तलाश में जुटी थी। 31 जनवरी को न्यू अछल्दा व न्यू इकदिल के बीच सुबह 10:33 बजे खंबा नंबर 609/13-15 के बीच सिग्नल केबल काटी गयी थी। इसकी सूचना प्रयागराज कंट्रोल के द्वारा आरपीएफ को दी गई थी सूचना मिलते ही आरपीएफ के एएसआई सचिन तिवारी मौके पर पहुंचे थे। अज्ञात जेसीबी के द्वारा केबल काटने की घटना की गई थी। सिग्नल केबल कटने से 11 मालगाड़ियां भी प्रभावित हुई थी बाद में सिग्नल विभाग की तहरीर एवं संयुक्त...