इटावा औरैया, सितम्बर 7 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का चार दिवसीय प्रारंभिक वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शाखा की दिनचर्या, प्रार्थना, योगाभ्यास, खेलकूद, शारीरिक एवं बौद्धिक सत्रों के माध्यम से स्वयंसेवकों को संगठन की मूल भावना और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका से परिचित कराया गया। मुख्य वक्ता सह संचालक राम नरेश शर्मा ने संगठन के इतिहास व प्रगति से अवगत कराया। राजनारायण शर्मा ने संघ के आदर्शों, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति तथा सामाजिक समरसता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आरएसएस का उद्देश्य समाज में नैतिकता, सेवा और संस्कार की भावना को सशक्त बनाना हकार्यक्रम के अंत में राम रतन राठौर ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया ...