इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- राजकीय आईटीआई इटावा में वार्षिक खेल कूद कब्बड्डी जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय आईटीआई लखना चकरनगर, सैफई, इटावा की टीम ने प्रतिभाग किया। फाइनल कब्बड्डी मैच बालिका वर्ग में इटावा ने चकरनगर को हराया जबकि बालक वर्ग में चकरनगर ने इटावा की टीम को हराया। पहली बार विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता कब्बड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक, रस्साकसी, बैडमिंटन महिलाओं के लिए आयोजित की गई।कब्बड्डी मैच के फाइनल मैच में प्रधानाचार्य तबस्सुम तौकीर ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संस्थान स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में सभी ट्रेनीज ने जोश के साथ प्रतिभाग किया। विजेता ट्रेनीज को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर नेस्ट लेवल के चयन की शुभकामनाएं दी गयीं। विभिन्न खेलो में खिलाड़ियों को मार्गदर्...