इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण सरकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने के उद्देश्य से सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम कैस्त में प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी उदयवीर दुबे ने की। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से सीधे संवाद किया और कुल 11 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में ग्रामीण मनोज कुमार ने परिवार रजिस्टर की नकल, सोवरन सिंह ने वृद्धा पेंशन, अनामिका ने आय प्रमाण पत्र, कांति देवी ने शौचालय निर्माण, राजेंद्र बाबू, कमलेश एवं सुशील कुमार ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने तथा जसवंत चौहान ने परिवार रजिस्टर की नकल हेतु आवेदन दिया। खंड विकास अधिकारी ने सभी प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों ...