इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कार्ड बनवाने के लिए 70 वर्ष या उससे अधिक आयु होना तथा राशन कार्ड में छह यूनिट का दर्ज होना अनिवार्य है। पात्र लोग आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से अथवा सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का पंजीकृत होना जरूरी है। यदि किसी लाभार्थी के आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो फेस आईडी के माध्यम से भी कार्ड बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को ...