इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- सराय खाम गांव निवासी शकील अहमद पुत्र वकील अहमद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 12 नवंबर को उसका साला गाजूद्दीन, बुरहान और आयशा पत्नी शमीमुद्दीन ने विवाद खड़ा कर गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...